तुम बस तुम

दुनिया में गोला 
उस गोले पर समंदर
समंदर में लहरें 
उन लहरों में बहाव, 
उस बहाव में ख्वाब,
उन ख्वाबों में हम 
हम में मैं 
और मैं में तुम 

जंगल में पेड़ 
उस पेड़ पर पत्ते 
उन पत्तों में फल 
उन फलों में स्वाद 
उस स्वाद में याद 
वो याद में हम 
हम में मैं 
और मैं में तुम 

रात में अंधेरा 
उस अंधेरे में चाँदनी 
उस चाँदनी में चेहरा 
उस चेहरे पर तिल 
उस तिल पर हमारा दिल 
दिल में हम 
हम में मैं 
और मैं में तुम

उस गाँव में गली 
उस गली में मुहल्ला 
उस मुहल्ले में शोर 
उस शोर में एक आवाज 
आवाज में मिठास 
वो मिठास में हम 
हम में मैं 
और मैं में तुम

सपनों का मकान 
उस मकान में घर 
उस घर में मंदिर 
उस मंदिर में रब
रब में सब 
सब में हम 
हम में मैं 
और मैं में तुम

Comments

Popular posts from this blog

सूत विश्वास का

वक़्त से दरख्वास्त

Reality vs Illusion