आशा की किरण

काली चादर ओढ़ी हुई रात
उन रातों में तारे गिनना
अधूरे ख़्वाबों की वो अधूरी बात
उन अनकही बातों को
रात के सन्नाटे में सुनना
कि, सब ठीक हो जाएगा

जब ख़ामोशी ज्यादा शोर करें
और अंधेरा डराने का जोर करें
आँखें बंद कर देता हूँ
और जब भोर का स्वागत चकोर करें
तब दिल को समझाता हूँ
कि, सब ठीक हो जाएगा

रोशनी ने अंधेरे से किया जंग का ऐलान
कांप उठा अंधेरा, जब देखा आसमान
काली रात जैसे थी ही नहीं
मानो किसीने छिन लिया उसका सम्मान
तुम सच कहते थे
जो आज है, वो कल चला जाएगा
डरो मत, सब ठीक हो जाएगा

पर फिर से शाम आई,
काली रात का न्योता ले आई
बेटा, ज्यादा उड़ो मत
तुम्हारे लिए मैं डर का सौगात ले आई
फिर उसे जवाब मिला,
"हमारी आशा की एक किरण
करेगी तुम्हारे अंधेरे का अपहरण
एक मौका देकर समझाया जाएगा,
वर्ना कल सुबह, सब अपने आप ठीक हो जाएगा

shingala_the_storyteller

Comments

Popular posts from this blog

सूत विश्वास का

वक़्त से दरख्वास्त

Reality vs Illusion