हसीं के पल
तो सुनो, एक दिन comedian आया मेरे दोस्तों को जी भरकर हसाया किसीकी पेट पकड़कर हसीं निकल रही थी किसीकी आँखों से पानी बनकर बरस रही थी कुछ पल के लिए परेशानी अपना पता भूल गई सबके चेहरे के शिकन हसीं में घूल गई स्टेज के आगे तीसरी पंक्ति पर बैठा मेरे ज़हन में एक सवाल उठा इतनी हसीं का पिटारा कहाँ से आता है लोगो का मन ये चुटकुले कैसे लुभाता है हमें कोई बीमारी है क्या ? हसीं से कोई हमारी दुश्मनी है क्या ? फिर हम क्यों सबके चहरे ताकते रहे जब लोग उस माहौल का मज़ा लेते रहे हसना कोई कला नहीं जो सीखी जाए वो बस आ जाती है, पर कैसे - कोई तो समझाए सुना है, हसीं मन को हल्का कर देती है बेज़ुबान मुस्कान को एक आवाज देती है चेहरा एकदम से खिल उठता है, मानो अंदर सोया हुआ बच्चा फिर से जगता है शायद, हमारा problem गहरा है इलाज करवाना पड़ेगा, वर्ना ख़तरा है हमने जिंदगी से शिकायत कर दी है already कि इसका न कोई तर्क है और न है कोई remedy जिंदगी बोल उठी, अरे, हंस भी दो, तुम्हें comedian की जरूरत क्या, जब मैं करती रहती हूँ तुम्हारे साथ दिन रात comedy